अजमेर! हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होटल रमाडा में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नए साल का जश्न मनाया जायेगा इस साल अजमेर की जनता को एक अलग अनुभव होगा क्योकि होटल रमाडा इस बार अजमेर के लोगो को एक अनूठी सौगात देने जा रहे है जिसे अजमेर की जनता हमेशा याद रखेगी होटल के मैनेजर मनीष गुप्ता ने बताया की दो साल से वे नए साल का आयोजन कर रहे है जिसे अजमेर की जनता ने काफी सरहा है और हम अपने मेहमानों का धन्यवाद करतेहै इसके साथ ही हम इस वर्ष जनता की अपेक्षा को ध्यान में रखते हुए अजमेर की जनता को नई उचाई पर ले जाने का प्रयास करेंगे !
होटल रमाडा में नव वर्ष के जश्न की तैयारी,बच्चों के लिए किट्स जॉन भी होगा