71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत सरकार ने वर्ष 2020 के लिए पदम् पुरस्कारों से सम्मानित होने वाली हस्तियों के नामों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष राजस्थान की पांच हस्तियों को पद्म से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इनमें सामाजिक कार्यो में उत्कृष्ट सेवा करने के लिए हिम्मता राम भाम्बू, उषा चौमार और सुंदरम वर्मा को तथा उस्ताद अनवर खान मंगनियार और मुन्ना मास्टर को कला क्षेत्र में सर्वोच्च कार्य करने के लिए देश के चौथे सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
पद्म श्री अवार्ड : राजस्थान की पांच हस्तियां होंगी पद्म श्री से सम्मानित